Breaking News

सुधाकर पंडित राजद माटी कला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत

खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामचन्द्र पूर्वे से परामर्श के उपरांत राजद माटी कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित ने जिला राजद के वरीय नेता सुधाकर पंडित को पुनर्गठित समिति में पार्टी के माटी कला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है.गौरतलब है कि वे जिले के मानसी प्रखंड के चुकती गांव के निवासी है.वहीं नवमनोनीत प्रदेश महासचिव को संगठन को सुदृढ व धारदार बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका अदा करने एवं दल के संघर्षात्मक व रचनात्मक कार्यक्रमों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.इस आशय का मनोनयन-पत्र राजद नेता सुधाकर पंडित को प्रदेश पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यकाल में सोमवार को सौंपा गया.मौके पर जहानाबाद के राजद विधायक सुदय यादव,मानसी प्रखंड प्रमुख बलबीर चांद सहित पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद थे.

यह भी पढें – डॉक्टर्स डे स्पेशल : सेवा व समर्पण का दूसरा नाम इस युगल जोड़ी का

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!