भव्य मंदिर निर्माण को लेकर बलुआही ठाकुरबाड़ी में हुआ भूमि पूजन
लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी महाराजा के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. जिसमें मुख्य जजमान के रूप में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं नगर सभापति सीता कुमारी ने विधि-विधान के साथ पूजा किया. साथ ही उन्होंने हरियाणा के बाबा कमलनयन दास, नगर पार्षद रणवीर कुमार, शिवराज यादव, बलुआही ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव संजय कुमार उर्फ वेदप्रकाश यादव, सदस्य सह विधिज संघ अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह, नंदन यादव, विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा, लालो यादव, विजेंद्र यादव, मुकेश चंद्र सिन्हा, किशुन यादव के साथ एक-एक ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया
बताया जाता है कि ठाकुर जी का निर्माणाधीन मंदिर 80 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा होगा और निर्माण कार्य में लगभग 3 करोड़ राशि खर्च होगी. मंदिर में साधना हॉल भूमिगत होगा. जबकि भूतल पर ठाकुर जी महाराज का मुख्य मंदिर एवं प्रथम तल पर अन्य मंदिर का निर्माण किया जाना है. मंदिर में कुल पांच गुम्बद होगें, जिसकी ऊंचाई जमीन से 80 फीट होगा. जबकि मुख्य मंदिर के निकट दक्षिण में मां दुर्गा मंदिर का निर्माण होना है. जो कि 400 वर्गफीट में होगा. कहा जा रहा है कि जिले में यह ठाकुर जी महाराज का ऐतिहासिक मंदिर होगा. मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले दस हजार से अधिक दान देने वाले श्रद्धालुओं का नाम क्रमवार शिलापट्ट पर दर्शाया जायेगा. गौरतलब है किबलुआही ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी का मंदिर अभी भी है. लेकिन मंदिर का भवन बहुत पुराना होे जाने के कारण उसका छत गिरने लगा था.