Breaking News

सामाजिक जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना



लाइव खगड़िया : बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं कन्या उत्थान योजना से संबंधित सामाजिक जागरूकता के लिए समाहरणालय परिसर से शनिवार को प्रचार रथ एवं नुक्कड़ नाटक टीम को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उल्लेखनीय है कि महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं कन्या उत्थान योजना से संबंधित अन्य मुद्दों के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाना है.




वहीं महिला हेल्प लाईन के परियोजना प्रबंधक रूबी सीमा ने बताया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अल्पसंख्यक उत्थान एवं कल्याण समिति को विभाग द्वारा आदेश प्राप्त है. साथ ही उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के 11 सदस्यीय टीम को जिले के 43 पंचायतों के 129 गांवों में जाकर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं कन्या उत्थान योजना से संबंधित विषयों पर प्रचार-प्रसार करना है.




मौके पर आपदा के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह, संस्था के सचिव मो. महबूब आलाम, नुक्कड़ नाटक टीम के दलनायक शशिभूषण सिंह, शिवानी कुमारी, चंद्रा चंद्रमणी, प्रिंस कुमार, शकुनी कुमार, प्रीति कुमारी सहित जनसम्पर्क के अभिजीत आनंद मौजूद थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!