खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामचन्द्र पूर्वे से परामर्श के उपरांत जिले के सदर प्रखंड के सन्हौली निवासी लालबहादुर यादव के पुत्र विभूति कुमार को राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.इस संदर्भ में राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ दीवाना ने मनोनयन-पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त किया है कि प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष विभूति कुमार संगठन को सुदृढ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए प्रदेश के कवियों,लेखकों व कलाकारों को पार्टी से जोड़कर सांस्कृतिक क्रांति और समाजवाद की नींव को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे.
दूसरी तरफ विभूति कुमार को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है.वहीं नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.इस बीच राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेत्री सह पूर्व लोक-सभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव से मुलाकात कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया है.मौके पर राजद नेत्री ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का पुष्प माला से स्वागत करते हुए उनके कुशल व सफल कार्यकाल की कामना किया.
इसे भी पढें – चर्चाओं में हैं अदाकार रिशव शांडिल्य,रूपहले पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform