Breaking News

कोसी-बागमती कटाव को डीएम ने लिया गंभीरता से, कटाव निरोधक कार्य की जगी आस



लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा, इतमादी, चोढ़ली, दिघौन और डुमरी पंचायत की ओर जाने वाली सड़क में कोसी-बागमती नदी से लगातार हो रही कटाव पर अब प्रशासनिक पहल की उम्मीद बढ़ गई और जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामला संज्ञान में आते ही उसे बेहद ही गंभीरता से लिया है. बताया जाता है कि पूर्व में विभागीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बाद भी कटाव निरोधक कार्य आरंभ नहीं हो सका था. जिससे इस क्षेत्र के बड़ी आबादी पर आवागमन में मुश्किल बढ़ने की संभावाएं जताई जा रही थी.




मामले को लेकर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला पदाधिकारी से मिलकर आवेदन सौंपा. जिसके उपरांत चंदन कुमार सिंह ने बताया कि बेलदौर प्रखंड के डुमरी पुल के समीप पांच पंचायत के प्रमुख सड़क में कटाव जारी है और यदि  समय रहते कटाव निरोधक कार्य आरंभ नहीं किया गया तो इस क्षेत्र के लाखों लोगों को एक बार फिर जिला मुख्यालय तक पहुंचने में एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय पदाधिकारी को अविलंब कटाव रोकने के लिए कार्य शुरू करने का निर्देश देने का आश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में मोहम्मद कारी अख्तर मोहम्मद अबूजर, मनोज यादव, सुधाकर कुमार, रोशन कुमार, राजा कुमार आदि शामिल थे.


Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!