
मुखिया ने लगाया पंचायत के तीन लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय सिंह ने गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत किया है. बीते दिनों एसडीओ को दिये गये आवेदन में उन्होंने पंचायत के तीन लोगों पर प्रत्येक माह पांच-पांच हजार रूपये और दो-दो बोरी गेहूं मांगे जाने का आरोप लगाया है. ऐसा नहीं करने पर विकास का कार्य नहीं होने देने की बात कहने का आरोप लगाया गया है.
आवेदन में मुखिया ने उल्लेख किया है कि पूर्व में भी उनके घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया जा चुका है. जिससे वे और उनका पूरा परिवार दहशत में हैं. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर असमाजिक तत्वों द्वारा उनपर झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश करने की भी आशंका व्यक्त किया गया है. गौरतलब है कि मुखिया के पुत्र जन वितरण विक्रेता हैं.