Breaking News

शहर के स्टेशन रोड का नाम श्यामलाल रोड करने की उठी मांग





लाइव खगड़िया : दानवीर श्यामलाल साहू के 91वीं पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को स्थानीय श्यामलाल राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता खादी ग्राम उद्योग के अवकाश प्राप्त जिला पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता तथा संचालन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया.

मौके पर विजय कुमार गुप्ता ने दिवंगत श्यामलाल साहू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे. जिन्होंने अपनी पत्नी के जीवन यापन के लिए 20 रुपये प्रति माह देने की शर्त पर अपनी पूरी संपत्ति जिले में तकनीकी शिक्षण संस्थान, ज्योतिष एवं संस्कृत के पठन-पाठन के लिए दान कर दिया. वहीं सुभाष चन्द्र जोशी, गौतम गुप्ता एवं नरेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि दानवीर श्यामलाल के सपने को निजी स्वार्थ के लिए आज तार-तार किया जा रहा है. जबकि सामाजिक कार्यकर्त्ता  ई. धर्मेन्द्र ने कहा कि जिलेवासी श्यामलाल जी के जीवन से यदि थोड़ा भी सीख लें तो बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तरह ही खगड़िया में भी खगड़िया श्यामलाल विश्वविद्यालय स्थापित हो सकता है. जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, ज्योतिष विज्ञान के साथ-साथ कानून एवं आध्यात्मिक विज्ञान की भी पढ़ाई होगी.




मौके पर सीपीएम के जिला सचिव संजय सिंह व सीपीआई के मंत्री प्रभाशंकर सिंह, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, सामाजिक कार्यकर्त्ता बबलू मंडल, प्रफुल्ल चंद्र घोष, प्रमोद यादव, योगाचार्य महेंद्र त्यागी, आंगनबाड़ी संघ के निर्मला देवी, अमित कुमार, अमरेश कुमार, निलेश कुमार यादव, रौशन राणा, किशोर दास, अंगद यादव, अनिल जयसवाल, मनोज कुमार आदि ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद से शहर के स्टेशन रोड का नाम श्यामलाल रोड करने की मांग रखी. साथ ही श्यामलाल ट्रस्ट के जमीन पर स्थापित शिक्षण संस्थान में श्यामलाल जी का मूर्ति लगाने की मांग उठाई गई.


Check Also

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!