Breaking News

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस की वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को स्थानीय कार्यालय के समक्ष भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं 70 दीपों को प्रज्जवलित कर भारत माता के जयघोष किया गया.





कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार व जिला संयोजक कुमार शानू संयुक्त रूप से किया. वहीं भारत माता पूजन कर देश की सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया गया. इसके पूर्व बाबूलाल शौर्य व नीतीन कुमार चुन्नू ने भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए नीतीन कुमार ने कहा कि भारत माता की सेवा प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है. साथ ही उन्होंने प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने और जलसंरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित किया. जबकि बाबूलाल शौर्य तथा पप्पू पाण्डेय ने विश्व कल्याण और संपूर्ण मानवता के सुख समृद्धि की कामना करते हुए देश की एकता और अखंडता के संकल्प के साथ ABVP द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम के आयोजन की बातें कही.





मौके पर राजू पासवान, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, विश्वजीत कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, मोहित कुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार, अरनव कुमार, सुशील कुमार, सुमित कुमार, करण कुमार, संदीप कुमार, सनी कुमार, बलराम कुमार, गौरव कुमार, रामप्रवेश कुमार आदि मौजूद उपस्थित थे.



Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!