CAA और NRC के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण
लाइव खगड़िया : सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में शनिवार को वामपंथी दलों के आह्वान पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया. जिसे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, स्वराज इंडिया, राजद, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इमारते सरिया सहित कई अन्य राजनीतिक दल एवं संगठनों ने समर्थन दिया. इस क्रम में जिला मुख्यालय में एनएच 31 से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए राजेन्द्र चौक एवं फ्लाई ओवर ब्रिज, कचहरी रोड होते हुए सदर अंचल कार्यालय के समीप तक मानव श्रृंखला बनी.
मानव श्रृंखला में शामिल विभिन्न संगठनों के नेताओं ने कहा नागरिकता संशोधन कानून संविधान के मूल भावनाओ के अनुरूप नहीं है. वहीं सवाल उठाया गया कि एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र किसी भी धर्म के आधार पर नागरिकता कैसे तय कर सकती है. साथ ही कहा गया कि केंद्र सरकार बहुमत के बल पर अपने ही देश के नागरिकों को शरणार्थी बना देना चाहती है.
मानव श्रृंखला में सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, सीपीआई(एम) के जिला मंत्री संजय कुमार, सचिव मंडल, सदस्य सुरेंद्र मेहता, किसान नेता जगदीश चंद्र बसु, मुकेश कुमार शर्मा, एन आर नारायण आजाद, स्वराज इंडिया के राज्य उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, भाकपा माले नेता अभय वर्मा, सुभाष सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय यादव आदि भी शामिल हुए.