गैस एजेंसी के गोदाम से दिन दहाड़े 65 हजार की लूट
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर स्थित दीप गंगा भारत गैस एजेंसी के गोदाम में शुक्रवार को दिन दहाड़े तीन मोटरसाईकिल पर सवार आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर 65 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी एसडीपीओ पीके झा, गोगरी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह व एसआई शिवकुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन में जुट गये.
बताया जाता है कि अपराधी गैस लेने की बात कहकर गोदाम के अंदर घुसे और फिर एकाएक गैस एजेंसी कर्मी से पिस्टल का भय दिखाते हुए रूपये लूटकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद डीएसपी पीके झा के निर्देश पर सीमा क्षेत्र से सटे सभी थाना को अलर्ट कर चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. उ़धर गैस एजेंसी कर्मी ने स्थानीय गोगरी थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform