ABVP द्वारा कोशी काॅलेज परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
लाइव खगड़िया :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोशी काॅलेज इकाई के द्वारा गुरुवार को कॉलेज परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व काॅलेज अध्यक्ष सन्नी शर्मा तथा काॅलेज मंत्री प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सुभाषचंद्र बोस तथा भारत माता के तैल्यचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर देव रविशंकर एवं नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
स्वच्छता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं ने काॅलेज परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किया. साथ ही परिसर में फैले पाॅलीथीन को एकत्र कर हटाया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से काॅलेज परिसर को स्वच्छ रखने की अपील भी किया गया.
वहीं सन्नी शर्मा तथा प्रशांत कुमार ने बताया कि अभाविप द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहेगा. जबकि जिला संयोजक कुमार शानु ने काॅलेज के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई. मौके पर विभाग प्रमुख पप्पू पाण्डेय, नगर सह मंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य देव रविशंकर, छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, अभिजीत कुमार, रमण कुमार, अंकित कुमार, सौरभ आदि उपस्थित थे.
अलौली नगर इकाई के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती के अवसर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं नेताजीजी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अनिमेष आंनद ने किया.
मौके पर नगर अध्यक्ष केशव रही, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता अंशु झा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गौतम सिंह, रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक सिंह, मनीष सिंह, बमबम, अभिजीत, गुड्डू, कुणाल साह, आदित्य साह, सोनू, बिरजू, सचिन, सनोज, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.