Breaking News

वाहन चेकिंग के दौरान कार से 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सोण्डीहा रेलवे केबीन के पास शुक्रवार देर रात्रि को गश्ती के दौरान पसराहा थाना पुलिस के द्वारा एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.




मिली जानकारी के अनुसार पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन एवं एसआई अशोक कुमार सशस्त्र बलों के साथ शुक्रवार देर रात्रि को एनएच 31 के समीप पसराहा सोंडीहा रेलवे केबीन पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में जब बिना नंबर के एक कार की तालाशी ली गई तो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के गुलशन कुमार एवं पौरा ओपी क्षेत्र के लालो कुमार व मुन्ना कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब में इम्पेरियम ब्लू ब्रांड का 12 कार्टन शामिल है. जिसकी मात्रा 107.6 लीटर आंकी गई है. मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया है कि पुलिस के द्वारा शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है. जबकि गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.


Check Also

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!