अंतर्राज्यीय झपटमार गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये दिन मिलने वाली रूपयों की थैली झपट कर चंपत हो जाने की घटनाओं के बीच अंतर्राज्यीय झपटमार गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों की गिरफ्तारी में गोगरी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार जिले के कोढ़ा गिरोह के चार सदस्यों को गोगरी थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री चौक के समीप से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने चोरी की दो बाइक सहित तीन मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गये अपराधियों में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज निवासी प्रेम यादव, विशाल कुमार, रविन्द्र कुमार एवं सुमित कुमार का नाम शामिल हैं.
मामले की जानकारी मीडियार्मियों को देते हुए गोगरी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने खगड़िया, पटना, भागलपुर, पूर्णियां जिला सहित बंगाल के आसनसोल व सिल्लीगुढ़ी एवं असम सहित कई राज्यों में लूट व छिनतई की विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
वहीं उन्होंने बताया कि गोगरी में बैंकों से रुपया निकाल कर जा रहे लोगों का रुपया छिनतई कर फरार होने की घटनाओं में वृद्धि गई थी. जिसे पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए गुप्तचर को लगा दिया था और फिर जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य रजिस्ट्री चौक के समीप एक होटल में खाना खा रहा है, वैसे ही त्वरित कार्वाई करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के निशानदेही पर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


