मानव श्रृंखला को सफल बनाने दो दिन पूर्व ही सड़क पर उतरेंगे डॉ संजीव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मकरसंक्रांति के अवसर पर गोगरी प्रखंड के उत्तरी जमालपुर पंचायत अंतर्गत गढ़मोहनी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन बुधवार को जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया.
प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तरी जमालपुर और दक्षिणी जमालपुर के बीच खेला गया. इसके पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से डॉ संजीव कुमार ने हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में भाग लेने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को मुश्किपुर कोठी से 11 बजे दिन में गोगरी शिवाला तक अपने हजारों कार्यकर्ता के साथ पैदल मार्च करेंगे और 18 तारीख को 11 बजे मड़ैया बाजार का भ्रमण करेंगे. जिसके बाद उसी दिन 2 बजे परबत्ता बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करेंगे. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय पर पहुंचने का आह्वान करते हुए मानव शृंखला सफल बनाने की अपील किया.
मौके पर जदयू नेता ने बताया कि 20 जनवरी से गोगरी गौशाला के प्रांगण में क्षेत्र की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जरूरतमंदो का वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन और राशन कार्ड बनाया जाएगा. वहीं बताया गया कि परबत्ता में ऐसा शिविर विधायक आवास पर एक सप्ताह से चल रहा है. जिसमें हज़ारों लोग लाभान्वित हुए है.
मौके पर जदयू गोगरी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन , परबत्ता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा , मीडया प्रभारी मनमन बाबा, मीडिया सह प्रभारी साकेत कुमार, जदयू के जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय , जदयू नेता सुबोध साह , मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ,जदयू उपाध्यक्ष रवि यादव , लालबिहारी चौरसिया, राजेश झा आदि उपस्थित थे.