…और मुरारी का हो गया डीजल पंप खोलने का सपना साकार
लाइव खगड़िया : सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड का बायो डीजल पंप के डीलरशीप के लिए दूसरे चरण के काउंसिल़िंग की शुरुआत बुधवार से चित्रगुप्तनगर स्थित कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में हुई. जिसमें 9 अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की गई और जिले के अलौली के मुरारी कुमार कंपनी के गाइड लाइन पर खड़े उतरे है. मिली जानकारी के अनुसार मुरारी कुमार का चयन बगैर सिक्योरिटी मनी के डीलरशिप के लिए हुआ है. कंपनी की घोषणा के अनुसार अन्य 9 लोगों को भी बगैर सिक्योरिटी मनी डीलरशीप दिया जाना है.
उधर पंप डीलरशीप की काउंसिलिंग के प्रथम दिन कार्यालय में भीड़ लगी रही. पहले दिन ही 9 लोगों के कागजात की जांच की गई. जिसमें से मात्र एक अलौली के मुरारी कुमार का सभी कागजात जांच में सही पाये जाने के बाद उन्हें डीलरशीप प्रदान किया गया. साथ ही कंपनी की तरफ से उन्हें मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग भी दिया गया. जबकि शेष 8 लोगों का आवेदन कागजात की कमी के कारण रद्द कर दिया गया.
मौके पर कंपनी के मैनेजर सुशिल कुमार सिन्हा ने बताया कि कंपनी ने ऑफर के तहत 10 लोगों को बगैर सिक्योरिटी लिए ही डीलरशीप देने की घोषणा की थी. यह ऑफर ‘पहले आओ,पहले पाओ’ की तर्ज पर है और अभी भी सभी कागजात के साथ पहले आने वाले 9 अन्य लोग इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि डीलरशीप लेने वाले लोगों को आधार कार्ड, पेन कार्ड, जमीन के सभी आवश्यक दस्तावेज, चेक बुक, बैंक पासबुक, फोटो आदि के साथ आना जरूरी है. वहीं दूसरे चरण का काउंसिलिंग 18 जनवरी तक चलने की बात बताई गई.