Breaking News

CAA व NRC के विरोध में राजद ने फूंका PM व CM का पुतला

लाइव खगड़िया : सीएए व एनआरसी के विरोध में राजद के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलनों के तहत रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों के समीप राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शित करते हुए धरना दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

इस कड़ी में जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय कोशी कॉलेज से एक जुलूस निकला गया और साथ ही समाहरणालय के समीप सीएम व पीएम का पुतला दहन किया गया.




कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार एवं युवा राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव ने किया. वहीं राजद नेताओं ने अल्पसंख्यक विरोधी सरकार को गद्दी से उतारने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के बजाय वर्तमान सरकार छात्र व युवाओं सहित किसानों का ध्यान भटकाने के लिए फालतू का कानून लाकर अपनी ढफली अपना राग वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है.

मौके पर मो. फैजान, शुभांकर यादव, सुजय यादव, अर्जुन चौरसिया, मधु पटवा, अजय कुमार घोष, भूषण यादव, राजेश यादव, मदन पासवान, आजाद गांधी, विपिन कुमार, कमलेश्वरी राय, गणेश तांती, मो. रजा, मो. मुबारक, नवीन कुमार, सुनील यादव, अशोक यादव, प्रताप राज गुड्डू, मो. शहजाद, निकेश, बलबंत, सोनू, पिन्टू यादव, धर्मेन्द्र, मो. अफाक सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!