Breaking News
PhotoText 2

बिहार मॉडल की देश-दुनिया में चर्चा,अच्छे कामों को केन्द्र भी अपना रहा : सीएम

20191228 014429IMG 20200101 WA0077

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के छठे चरण में शनिवार को जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने बैसी जलकर (तलाब) के सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण का अवलोकन किया. साथ ही जनसभा स्थल के पास विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

PhotoText 4PhotoText 5

साथ ही सीएम ने 2300 करोड़ रुपये की लागत वाली 368 विभिन्न विकासित्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया. जिसमें 128 योजनाओं का उद्घाटन और 240 योजनाओं का शिलान्यास शामिल था.

PhotoText 3

PhotoTextPhotoText 1

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तेलिहार के बैसी जलकर के समीप आयोजित जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मॉडल की देश-दुनिया में चर्चा हो रही है और बिहार सरकार के अच्छे कामों को केंद्र सरकार भी अपना रही है. इस क्रम में हर घर बिजली और हर घर नल-जल योजना को केंद्र ने भी अपनाया है. साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होने की बातें कहते हुए समाज में शांति, प्रेम व भाईचारा के साथ रहने का संदेश दिया.

BannerMaker 28122019 02420620200102 182912

मौके पर मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली योजना के बारे में बताते हुए कहा कि तीन साल में इस योजना पर 24 हजार 5 सौ करोड़ की राशि खर्च होगी. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में हरित आवरण 9 प्रतिशत था. 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत की गयी और 19 करोड़ पौधे लगाये गये. जिससे हरित आवरण 15 प्रतिशत तक बढ़ गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत आगामी तीन साल में 8 करोड़ पौधे और लगाये जायेंगे और हरित आवरण का लक्ष्य 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का है. वहीं सीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक मोइन, तालाब आदि जैसे जलाशयों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा और चापाकल को भी दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचय कर इसे भूमि के नीचे पहुंचाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सफलता के लिए 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं देश-दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने की लोगों से अपील किया.




मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लागू हुई शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि इससे देश के अन्य राज्य भी प्रभावित हैं. इस कड़ी में राजस्थान की एक टीम शराबबंदी के बाद की स्थिति का जायजा लेने बिहार पहुंची थी और सभी काफी प्रभावित हुए थे.. साथ ही उन्होंने लोगों से शराब से परहेज करने की अपील किया.

PicsArt 12 16 02.13.12

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ा गया. साथ ही महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए भी कई कार्य किये गये हैं. जिसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत व पुलिस सेवा में 35 प्रतिशत का आरक्षण महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ता हुआ कदम है.

IMG 20191216 WA0018

मौके पर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार सहित परबत्ता के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव, बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधान पार्षद सोनेलाल मेहता , जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्ब वीर, पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, तेलिहार के मुखिया अनिल सिंह, सुहेली मेहता आदि उपस्थित थे.


Check Also

Image111 1724064288004 1739075601018

पारिवारिक विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पारिवारिक विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!