
…और मिल गई 8 वर्षीय प्रिंस के आंखों को नई रोशनी
लाइव खगड़िया : जिले के परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहे मोतियाबिंद के नि:शुल्क शिविर में चौथे सप्ताह सोमवार को कुल 35 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया. साथ ही मरीजों के आंखों में लैंस का प्रत्यारोपण किया गया. आई सर्जन डॉ राजीव लाल के द्वारा किये गये ऑपरेशन के दौरान कौशल कुमार, शिव शंकर चौरसिया, नेत्र सहायक अश्विन कुमार एवं श्यामलाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल संस्थान के प्रशिक्षु नेत्र सहायकों के द्वारा चिकित्सक को सहयोग प्रदान किया गया.
इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रसाद यादव, डॉ रीना कुमारी रुबी एवं डॉक्टर अमर सत्यम के द्वारा मरीजों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.
जन्म के कुछ समय बाद ही अंधेपन का शिकार बन बैठा एक 8 वर्षीय लड़के प्रिंस कुमार के आंख का शिविर में सफल ऑपरेशन उन्हें वापस रोशनी दिला गया. बताया जाता है कि प्रिंस का ननिहाल मथुरापुर में है. जबकि वो मूलरूप से भागलपुर जिले के लत्तीपुर का रहने वाला है. वहीं प्रिंस के आंखों की रोशनी लौटने पर श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पारा मेडिकल संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित मरीज के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.
उल्लेखनीय है कि मुफ्त ऑपरेशन शिविर जिला अंधापन नियंत्रण समिति के द्वारा प्रायोजित है और यह शिविर 31 मार्च 2020 तक चलेगा.