Breaking News

राशन किरासन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया एसडीओ कार्यालय घेराव

लाइव खगड़िया : जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा राशन-किरासन नहीं देने से नाराज जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर के दर्जनों उपभोक्ताओं ने सोमवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. आंदोलन का नेतृत्व जिला परिषद के सदस्य मिथलेश यादव ने किया. आक्रोशित उपभोक्ता संबंधित डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

मौके पर जिप सदस्य मिथलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर के द्वारा कालाबाजारी के उद्देश्य से 5-7 वर्ष पूर्व मृत उपभोक्ताओं के नाम से दिसंबर माह का राशन उठाव किया गया है. इस कड़ी में उपभोक्ता गीता देवी, सुमित्रा देवी, तेतरी देवी, सिया देवी, कुशमा देवी के यहां के 10 सदस्यों की मौत पहले ही हो चुकी है. बावजूद इसके मृतकों के यूनिट पर भी उठाव किया जा रहा है. साथ ही उनका आरोप है कि वासुदेव सिंह के नाम से डबल उठाव किया गया है.




वहीं उन्होंने बताया कि मामले को लेकर विभागीय मंत्री, कमिश्नर, डीएम, डीसीओ, एसडीओ एवं एमओ को आवेदन दिया गया है और आरोपी डीलर पर कार्रवाई की मांग की गई है. बताया जाता है कि 16 दिसम्बर को अधिकारियों को दिए गये आवेदन में उपभोक्ताओं ने नवम्बर एवं दिसम्बर माह का राशन एवं किरासन तेल नहीं देने का आरोप लगाया है.

उधर ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह नगर परिषद के पार्षद शिवराज यादव ने भी अधिकारियों से डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.


Check Also

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

error: Content is protected !!