
पांच पेटी विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर की भी गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पसराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि पसराहा थाना क्षेत्र के पुनौर गांव में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पसराहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुनौर निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने घर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 पेटी विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस द्वारा बरामद की गई मैं मैकडॉवेल ब्रांड के 375 एमएल पैक की 120 बोतल शामिल है.
मौके से पुलिस ने पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया, छापेमारी दल में पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन, एसआई शंभू शरण सहित डीएपी बल शामिल थे.