Breaking News

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ‘भारत बचाओ,संविधान बचाओं’ विषयक गोष्ठी

लाइव खगड़िया : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय में एक गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने किया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया. वहीं ‘भारत बचाओ संविधान बचाओ’ विषय पर आयोजित गोष्ठी के दौरान कांग्रेस नेताओ ने पार्टी की उपलब्धियों, देश के कल्याणकारी योजनाओं एवं पार्टी की विकास में सक्रिय भूमिका रहने की बात कही.




मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गुड्डु पासवान ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सबसे महत्वपुर्ण दिन है. उन्होंने कहा कि जब देश गुलाम था तो कांग्रेस पार्टी देश की आजादी के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की हालत दयनीय थी. उस समय देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपनी सुझबुझ से देश का नवनिर्माण किया. इसलिए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी को बलिदान देना पड़ा. लेकिन आज देश गंभीर दौड़ से गुजर रहा है और केन्द्र की वर्तमान मोदी सरकार की चौपट अर्थव्यवस्था के कारण एवं मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. साथ ही देश के संविधान का भी मखौल उड़ाया जा रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के द्वारा देश को बांटने की साजिश हो रही है. जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष सुजय कुमार ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी के स्थापना दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत बताया.

गोष्ठी के उपरांत कार्यकर्ताओ ने शांति फ्लैग मार्च यात्रा निकाली. जो पार्टी के जिला कार्यालय से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ.

मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिन्हा, बुद्धदेव प्रसाद यादव, ई. राजीव रंजन, प्रीति वर्मा, जिला प्रवक्ता अरूण कुमार, जिला महिला अध्यक्ष रेणु कुमारी, NSUI के प्रदेश सचिव नवीन यादव, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, एस.सी/एसटी सेल के जिलाध्यक्ष विद्यासागर पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रसेनजीत, वरिष्ठ नेता सुर्यनारायण वर्मा, मनोज मिश्रा, खतीबुर रहमान, मोहम्मद बाबर, सुरेश सदा, रामचंद्र यादव, इन्द्रकांत यादव, शमा परवीन, अर्जुन स्वर्णकार, कैलाश शर्मा, रविन्द्र कुमार यादव, शोभाकांत यादव, जयकान्त सिंह निषाद, शशि भुषण सिंह, दिनेशचन्द्र झा, बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष मुरारी कुमार, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौरसिया, परबत्ता प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभाकर यादव, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष विनोद कुमार राम, गजेन्द्र नारायण सिंह, मोहम्मद फिरोज, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ नजिर, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, नगर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, फुलचनद्र यादव, उदय यादव, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक साह, रतन शर्मा, गणेश साह, संतोष चंद्रवंशी, सीमा कुमारी, अविनाश निषाद, अनिल लहेरी,भास्कर शर्मा, ज्योतेन्द्र चौधरी, रमेश चौधरी आदि उपस्थित थे.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!