
जाप नेता ने किया बिहार स्टेट डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का उद्घाटन
लाइव खगड़िया : शहर के एमजी मार्ग स्थित के.एन. क्लब के नगर परिषद विवाह भवन में रविवार को बिहार स्टेट डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा किया गया.
मौके पर जाप नेता ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गौरव की बात है और इस तरह के आयोजन से जिल के बच्चों का डांस के क्षेत्र में रूचि के साथ उसका मनोबल बढ़ायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में डांस कलाकारों की कमी नहीं है और बस जरूरत है एक अच्छे मंच की, जहां वो अपनी कला को प्रदर्शित कर सके. वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खगड़िया जैसे पिछड़े जिले के बच्चे भी अपनी कला का प्रदर्शन कर ऊंची मुकाम हासिल कर पायेंगे और उस क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकेंगे.
मौके पर नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार, जाप नेता कुंजबिहारी पासवान, सुमित कुमार, आमिर खान, नंदकिशोर कुमार, नवीन यादव, रामदेव यादव आदि सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.