Breaking News

28 को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन,RCP SINGH सहित कई दिग्गज लेंगे भाग

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के जमालपुर स्थित धर्मशाला में जदयू के गोगरी प्रखंड की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन ने किया. मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 28 दिसम्बर को होने वाली जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी देते हुए सम्मेलन की सफलता को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.

वहीं परबत्ता विधानसभा मीडिया प्रभारी मनमन बाबा ने बताया कि सभा में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आर.सी.पी. सिंह, परबत्ता विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार, क्षेत्रिय प्रभारी डॉ अमरदीप यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता, जिला प्रभारी आलोक बर्धन, विधानसभा प्रभारी अरुण महतो की भी मौजूदगी रहेगी.




मौके पर राजकिशोर यादव, लालबिहारी चौरसिया, भोला मंडल, नरेश कुमार सुमन, राजेश झा, बिपिन शर्मा, शंभू झा, अजमत आलम, मो तसोबर, अभदेश मिश्र, रविन्द्र साह, आत्माराम मिश्र, मनोज चौरसिया, मायाराम मंडल, मनोज कुमार गुप्ता, रतन मंडल, अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे.


Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!