Breaking News

19 के बिहार बंद को लेकर विभिन्न छात्र संगठन के नेताओं की बैठक

लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही स्थित योगीन्द्र भवन में मंगलवार को छात्र संगठनों का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया. बैठक में छात्र नेताओं ने पटना विश्वविद्यालय तथा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता की भर्त्सना करते हुए  इसै लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया.

बैठक का आयोजन सीएबी व एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को होने वाले बिहार बंद के आलोक में किया गया था. वहीं छात्र नेताओं ने सर्वसम्मति से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 19 दिसम्बर को खगड़िया को पूरी तरह से बंद कराने का फैसला लिया. साथ ही जिले के छात्र-छात्राओं से बंद में शामिल होने की आह्वान किया गयि. वहीं 18 दिसम्बर की संध्या शहर में होमगार्ड चौक से स्टेशन चौक तक मशाल जुलूस भी निकालने का फैसला लिया गया.




मौके पर एनएसयूआई के राज्य सचिव नवीन कुमार, एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार, छात्र जाप के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, छात्र राजद नेता सनी चंद्रवंशी, आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक, गौरव कुमार, सुधांशू कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!