Breaking News

द आर्ट आॅफ लीविंग के द्वारा कन्हौली में 300 सोलर लाइट का वितरण

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के कन्हौली गांव में गुरुवार को द आर्ट आॅफ लीविंग के सौजन्य से 300 सोलर लाइट का वितरण किया गया. इस अवसर पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सह आर्ट आॅफ लीविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र  सिंह त्यागी एवं वाईएलटीपी (युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम) के राज्य संयोजक नीतिन शर्मा भी मौजूद थे. मौके पर वाईएलटीपी के राज्य संयोजक नीतिन शर्मा ने कहा कि इंसान को स्वस्थ जीवन जीना है तो जल, जमीन और पर्यावरण को उसके प्रकृति के अनुरूप रखना होगा और प्रकृति को दूषित कर स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. लेकिन तनाव में अपनी मुस्कराहट प्रवृत्ति को नहीं छोड़ना चाहिए. वहीं उन्होंने बताया कि कन्हौली के ग्रामीण का एक पहल करते हुए सामूहिक भोज में प्लास्टिक, थर्मोकाॅल का प्लेट और ग्लास का उपयोग शरीर व पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिबंध कर दिया है. ऐसे में आर्ट आॅफ लीविंग के अंतराष्ट्रीय आश्रम बंगलौर से इस गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम बढाते हुए ग्रामीणों के बीच सोलर लाइट का वितरण किया गया है.




वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि समाज के विकास की शुरुआत व्यक्ति से और देश व राज्य का विकास गांव से होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रांति या परिवर्तन एक साथ संपूर्ण राज्य व देश में नहीं होता है और परिवर्तन की शुरुआत जहां हम खड़े हैं वहीं से शुरू हो सकती है. इस कड़ी में कन्हौली गांव से शुरू हुई पहल मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, स्वराज्य अभियान के विजय कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव, अवकाश प्राप्त शिक्षक नरेश सिंह, फूलो सिंह, देवेन्द्र यादव, नागेश्वर यादव, महेन्द्र सिंह, उमाकांत सिंह, प्रियरंजन शर्मा, किशोरी मिस्त्री, मिथलेश सिंह, रजनीश कुमार, जवाहर सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह आदि उपस्थित थे.


Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!