Breaking News

…और पशु अस्पताल की कुव्यवस्था देख बिफर पड़ीं विधायक

लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए जिले के मानसी प्रखंड के राजाजान स्थित पशु अस्पताल पहुंच गई. विधायक के अस्पताल पहुंचते ही वहां की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. अस्पताल में ताला लटका देख विधायक बिफर पड़ी. विधायक के आने की सूचना पर प्रभारी मवेशी डॉक्टर भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. वहीं अस्पताल की कुव्यवस्था देख विधायक प्रभारी पशु चिकित्सक पर जमकर बरसीं. मौके पर विधायक ने बताया कि रखरखाव के आभाव में उपकरण को जंग खा रहा है.




वहीं ग्रामीणों के द्वारा मवेशी  डॉक्टर का कभी-कभी अस्पताल पहुंचने और रात्रि प्रहरी द्वारा दवा दिये जाने की शिकायत पर विधायक ने रोष व्यक्त किया गया. साथ ही विधायक ने मामले की जानकारी फोन पर एसडीओ को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. जबकि ग्रामीणों ने विधायक ने अस्पताल में स्थायी चिकित्सक के पदस्थापना की मांग किया.


Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!