
युवाशक्ति की मुहिम लाई रंग,18 विस्थापित परिवारों को मिला बासगीत पर्चा
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के बलेठा पंचायत के पचाठ गांव के 18 विस्थापित परिवारों के बीच बुधवार को जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के द्वारा बासगीत पर्चा वितरित किया गया. मौके पर मौजूद युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि 100 भूमिहीन मार्केंडेय मुनि परिवार को बासगीत पर्चा देने की घोषणा किया गया है. जिसके प्रथम चरण में 18 परिवार को पर्चा दिया गया और जबकि शेष को द्वितीय एवं तृतीय चरण में दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि सभी पर्चाधारियों को इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान भी बनवाया जाएगा. बासगीत पर्चा हासिल करने वालों में फूलों मुनि , दिनेश मुनि, तेतरी देवी, लालटून मुनि, परमानंद यादव, जगदीश यादव, धर्मेंद्र यादव, चंद्र देव मुनि आदि का नाम शामिल था.
मौके पर बेलदौर प्रखंड के अंचलाधिकारी सहित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार व जिलाध्यक्ष रोशन कुमार, छात्र युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में युवा शक्ति विस्थापित भूमिहीन परिवारों के लिए संघर्षरत थी. इस कड़ी में मांगों को लेकर 7 नवंबर को जिला पदाधिकारी से मुलाकात किया था. साथ ही विस्थापित परीवारों को अविलंब पर्चा नहीं दिये जाने पर युवा शक्ति द्वारा आर-पार की लड़ाई किये जाने का ऐलान किया गया था.