Breaking News

ई-रिक्शा चालकों की बैठक, अवैध वसूली बंद करने व स्टैंड की उठी मांग

लाइव खगड़िया : जिले के ई-रिक्शा चालकों की एक बैठक शनिवार को संसारपुर मैदान में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ई-रिक्शा चालक संघ के संरक्षक सह राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिवहन पदाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार भी मौजूद थे. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में नाबालिगों को ई-रिक्शा नहीं चलाने एवं यत्र-तत्र ई-रिक्शा का पड़ाव नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि इससे अनावश्यक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.




मौके पर ई-रिक्शा संघ के संरक्षक चंदन यादव ने हर चौक पर ई-रिक्शा स्टैंड बनाने एवं ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली को बंद करने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने अवैध वसूली करने वाले की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन व चालकों लाइसेंस में हो रही असुविधा से भी डीटीओ को अवगत कराया गया.  बताया जाता है कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने ई-रिक्शा चालक संघ की विभिन्न मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

मौके पर महेशखुंट, चौथम, करूआमोड़, मानसी, परबत्ता, बेलदौर आदि क्षेत्र के ई-रिक्शा चालक बड़ी संख्या में मौजूद थे. दूसरी तरफ ई-रिक्शा चालक संघ के संरक्षक चंदन यादव की टोपी भी खासा चर्चाओं में रहा.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!