लाठी-डंडे से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक दर्जन से अधिक घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से दो पक्षों के बीच मारपीट की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह छोटी मालिया में दो पक्षों के बीच लाठी व डंडा से जमकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना के उपरांत सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने आधा दर्जन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि घायल में घायल मो. गनी, इरशाद और आजाद की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.
घटना में एक पक्ष के मो. अयूब, मो. इरशाद, मो. अयुब, मो. सलाम. मो. गनी, मो. शाहनवाज एवं मो. खुर्शीद सहित कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जबकि दूसरे पक्ष के मो. करीम, मो. तैयब, मो. सिराज, मो. गोहर, मो.आजाद, मो. जहांगीर भी गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय मौके पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.