मुखिया के घर हमले के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखुंट पंचायत की मुखिया ममता देवी के घर पर बीते दिनों बदमाशों द्वारा किये गये हमले के विरोध में मंगलवार को आक्रोश मार्च निकला गया. इस क्रम में महेशखुंट पंचायत भवन से मुखिया ममता देवी और उनके पति राजेश कुमार के नेतृत्व में लोगों नें पुलिस प्रशासन के खिलाफ पोस्टर-बैनर और तख्ती के साथ नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान महेशखुंट बाजार बंद रहा और दुकानदार भी आक्रोश मार्च में शामिल हुए. वहीं मुखिया ममता देवी ने कहा कि बदमाशों के द्वारा उनके घर पर गोलीबारी किये जाने और जानलेवा हमला की घटना के एक सप्ताह बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से अबतक बाहर है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के शिथिल रवैये विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया है.
दूसरी तरफ आक्रोश मार्च के मद्देनजर महेशखुंट थाना परिसर से लेकर एनएच 31 तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सके. उधर गोगरी डीएसपी पी के झा एवं महेशखुंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार के द्वारा बताया गया है कि मुखिया के घर पर गोलीबारी किये जाने और उनके पति राजेश कुमार पर जानलेवा हमला के मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल होगी.