कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान मुस्तैद रही SDRF की टीम
लाइव खगड़िया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए जिले के विभिन्न नदी के घाटों पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद दिखी. इस क्रम में एसडीआरएफ की टीम विद्याधार घाट, अघोरी घाट, सीढ़ी घाट, संसारपुर घाट सहित मानसी घाट पर रेस्क्यू, राहत व बचाव के लिए चौकस रही.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम की दो रेस्क्यू मोटर बोट व गोताखोर के साथ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में रेस्क्यू, राहत व बचाव का कार्य के लिए तैनात रही. वहीं एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा श्रद्धालुओं को मेगा फोन के माध्यम से बैरिकेडिंग पार नहीं करने, बच्चों पर ध्यान रखने, गहरे पानी में नहीं जाने आदि का संदेश प्रसारित करते रहे. एसडीआरएफ टीम में शिव कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, पवन कुमार सिंह, जन्मेजय कुमार, सुनील कुमार, इंद्रजीत कुमार, ओम प्रकाश आदि शामिल थे.