बलतारा के कन्हौली में पितृ श्रद्धांजलि सत्संग का आयोजन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा पंचायत के कन्हौली गांव में पूर्व प्रधानाध्यापक शिक्षाविद शोभाकांत सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को पितृ श्रद्धांजलि सत्संग का आयोजन किया गया. मौके पर शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परामहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के साथ संतों का समागम हुआ. कार्यक्रम में मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल सहित युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, चंदन सिंह, सुजय कुमार संजय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया गया. सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत देवो महंत ने किया. वहीं स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग का जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मा व जीव के कल्याण हेतु सत्संग जरूरी है. कार्यक्रम में कलाकार माधवानंद जी, किशोर सिंह, नंदन कुमार, राजू कुमार, गुलशन कुमार, राजाराम जी, कपीश जी आदि के भजन पर श्रोता झूम उठे.
मौके पर श्री शिव शक्तियोग पीठ के जिला मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, शिवप्रेमानंद जी, मनवानंद जी, उमकान्तानन्द जी, मनसमर्मज्ञ प्रेमशंकर भारती , पारस कुमार सिंह, संजीव कुमार, सनोज कुमार, दिलीप कुमार, युवराज कुमार, पप्पु कुमार, मतीन्द्रनाथ मिश्र, त्रिभुवन कुमार आदि थे.