उत्कृष्ट सेवा के लिए SDRF के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा सम्मानित
लाइव खगड़िया : जिला एसडीआरएफ टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को आपदा के वक्त उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान मिला है. उन्हें इसी माह 8 तारीख को पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त अरविंद पाण्डेय ने संकट की घड़ी में प्रभावित नागरिकों के बचाव एवं राहत कार्य के उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है.
उन्हें यह सम्मान नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को सड़क दुर्घटना और डूबने की क्रम में लोगों की जिन्दगी बचाने जैसे मानवीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.
सम्मान समारोह में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गृह रक्षा वाहिनी के पुलिस महानिदेशक सह महासमादेष्टा राकेश मिश्रा, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय उपस्थित थे.