
मुखिया के घर पर बदमाशों द्वारा देर रात अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे
लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट पंचायत की मुखिया सह मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष ममता देवी के घर पर रविवार की देर रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की घटना के दौरान मुखिया व उनका परिवार बाल-बाल बचे हैं. घटना देर रात करीब 11.10 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
घटना के संदर्भ में मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया ने बताया है कि वे देर रात जैसे ही अपने घर पहुंच कर अपने मुख्य द्वार में ताला बंद किया कि बदमाशों के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. जिसको देखने के लिए जैसे ही मुखिया बाहर निकली कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. गोलीबारी की घटना में मुखिया व उनका परिवार बाल-बाल बचे हैं. बताया जाता है कि बदमाशों के द्वारा 10 – 15 राउंड फायरिंग की गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही महेशखुंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल से कई खोखे भी बरामद किये जाने की खबर हैं. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दूसरी तरफ घटना के बाद से मुखिया परिवार दहशत में हैं.