छठ घाट की सफाई के बाद नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के कुढ़ा धार में छठ घाट की सफाई के बाद नहाने के क्रम में 18 वर्षीय एक युवक की डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान बैसा निवासी मणि पासवान के पुत्र अग्नि कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वो अपने दोस्तों के साथ शनिवार की सुबह कुढ़ा धार छठ घाट की साफ-सफाई के लिए गया था. घाट की सफाई के बाद सभी धार में नहाने लगे. इसी क्रम में अग्नि कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों के द्वारा युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया. साथ ही मड़ैया पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मड़ैया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन इसके पूर्व ही स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया. जिसके उपरांत मड़ैया पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform