Breaking News

जैसे ही भगवान भास्कर लालिमा लेकर आये उन्हें दिया जाने लगा अर्घ्य

लाइव खगड़िया : लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही रविवार की सुबह संपन्न हो गया. इस दौरान जिले के विभिन्न छठ घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य दिया. साथ ही सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखने को मिली. छठ व्रती रविवार की अहले सुबह ही छठ घाट पर पहुंच गए और संभावित समय पर सूर्य भगवान के दर्शन देने का इंतज़ार करने लगे. लेकिन कोहरे के बीच भगवान भास्कर ने श्रद्धालुओं को थोड़ा इंतजार कराया. इस बीच छठ व्रती भगवान भास्कर के निकलने का बेसब्री से इंतजार करते रहे और फिर जैसे ही भगवान भास्कर लालिमा लेकर आए छठ व्रतियों के द्वारा उन्हें अ‌र्घ्य दिया जाने लगा. भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया. साथ ही व्रतियों ने छठी मईया का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के बाद निर्जला उपवास खोला और पारण किया.




देख लें सुबह के अर्घ्य के दौरान की कुछ खास तस्वीरें



Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!