सहयोग के लिए पूजा समिति ने प्रशासन व आमजनों के प्रति व्यक्त किया आभार
लाइव खगड़िया : श्री बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मेला संपन्न कराने में सहयोग के लिए जिलेवासियों सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
वहीं बताया गया है कि पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की मेहनत से आयोजन सफल रहा. जिसमें मीडिया प्रभारी वैभव जैन, अध्यक्ष श्रवन गोयनका, मंत्री पप्पू यादव, उपाध्यक्ष किशोर सिंह, सुबोध गुप्ता, गुगु यादव, उपमंत्री टिंकू जी, कोषाध्यक्ष सुनील देव, युवा मंत्री हर्ष केडिया, युवा अध्यक्ष अंकित कुमार, युवा उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार, अजय गोयंका, मनजीत गुप्ता, अकाश, नेपाली सहा, सुजीत मुखर्जी, इंद्रदेव पंडित की भूमिका को सराहनीय बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि श्री बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति के द्वारा मां की प्रतिमा विसर्जन का आयोजन भी भव्य तरीके से किया गया था. इस क्रम में परंपरागत वेशभूषा में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी थी.