Breaking News

हुई मनोकामना पूर्ण तो भक्त ने सीने पर ही स्थापित कर लिया 9 कलश




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कहा जाता है कि भक्ति में शक्ति होती है. नवरात्र के मौके पर भक्ति का एक अद्भुत नजारा परबत्ता प्रखंड के सिराजपुर दुर्गा मंदिर के प्रागंण में देखने को मिल रहा है. जहां एक भक्त अपने छाती पर नौ कलश स्थापित कर मां दुर्गा की साधना कर रहे हैं.

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को मंदिर के पुरोहित प्रियरंजन मिश्र उर्फ नुनु  व पंडित अवोध चौधरी से पश्चिम टोला सिराजपुर निवासी सुधांशु रंगीला ने अपने छाती पर नौ कलश स्थापित करने का संकल्प लिया.




मंदिर परिसर में अपनी छाती पर नौ कलश स्थापित करने वाले भक्त सुंधाशु रंगीला का कहना है कि मां की आशीर्वाद से उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हुआ है और मां की ही कृपा से ही यह साधना भी पूर्ण होगी. उल्लेखनीय है कि 9 दिनों तक उन्हें भूखे-प्यासे निर्जला रहकर मां की साधना करना है. छाती पर स्थापित नौ कलश में आदिशक्ति मां के अलावे सुंधाशु रंगीला के परिजनों का भी नाम अंकित है.

बताया जाता है कि इस कठिन साधना के लिए उन्होंने एक माह से पूर्व से ही अभ्यास शुरू कर दिया था. दूसरी तरफ तेमथा करारी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी सहित ग्रामीणों का विशेष ध्यान तप कर रहे भक्त पर बना हुआ है. वहीं इस अनोखे भक्त के दर्शन और आशीर्वाद के लिए भी श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!