Breaking News

विधायक पूनम देवी यादव ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा




लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा रविवार को सदर प्रखंड के विभिन्न बाढग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया.  इस क्रम में विधायक ने संसारपुर घाट से चलकर रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के  कारूमड़र टोला, मुहजोरबा जंगली मंडल टोला, इंग्लिश टोला, एकनियां दियारा, मथार आदि के बाढ़ प्रभावित गांवों का सघन दौरा किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें हर स्तर पर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.




इस दौरान एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश ओझा , एसडीआरएफ के एसआई संजीत कुमार, एसडीआरएफ के जवान नवीन कुमार, एसडीआरएफ के जवान जनमेजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, कैलाश प्रसाद यादव ,मोहन प्रसाद  यादव, संजय यादव,  मनीष कुमार यादव, कुंदन कुमार यादव, गोपाल  यादव, परमेश्वर महतों, मिथुन कुमार राम आदि मौजूद थे.

दौरा के उपरांत विधायक पूनम देवी यादव ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को कठिनाईयों का सामना कर पड़ रहा है और उन्हें तत्काल राहत की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर भी सहायता के लिए समीक्षा की जा रही है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!