NH-31 पर वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
लाइव खगड़िया : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चेकिंग के दौरा बीती रात पुलिस को एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार पसराहा थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 31 पर पितोंझिया ढाला के पास से एक ब्लू रंग के मैजिक माल वाहक वाहन से 410 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
जिसमें रॉयल स्टेग ब्रांड के 375 एमएल पैक की 264 बोतल एवं इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 375 एमएल पैक की 146 बोतल शामिल है. मौके से पुलिस ने बीआर 10 जीए 8940 नंबर की मैजिक मालवाहक वाहन को भी जब्त कर लिया है.
मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि देर रात एन एच 31 पर एएसआई राम आदित्य कुमार व सस्त्र बल के साथ वाहन जांच के दौरान पुलिस को शराब बरामद करने में सफलता मिली है. साथ ही उन्होंने बताया कि वाहन का चालक चलती गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

