Breaking News

खगड़िया : 96 लोगों को कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना,मचा हड़कंप




लाइव खगड़िया : संपूर्ण जिले में शनिवार को ‘कोटपा एक्ट’ (तंम्बाकू नियंत्रण कानून) के तहत विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने इस कानून का उल्लंघन करने वाले 96 व्यक्तियों से कुल 20 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया.

जिसमें नगर थाना क्षेत्र में 7 व्यक्तियों से 1400, मुफ्फसिल में 2 से 400, गंगौर में 10 से 500, चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में 5 लोगों से 1000, मानसी में 13 से 1400, मोरकाही में 7 से 400, चौथम में 3 से 1000, बेलदौर में 3 से 600, महेशखुंट में 18 से 1650, गोगरी में 11 से 9400, परबत्ता में 5 से 700, पसराहा थाना क्षेत्र में 6 व्यक्तियों से 850, भरतखंड ओपी में 1 से 200 व मड़ैया में 5 से 500 रूपये की जुर्माना राशि शामिल है.




दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर बीती रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये समकालीन अभियान के तहत पुलिस के द्वारा कुल 67 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. जिसमें से 39 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. उधर विशेष अभियान के दौरान अच्छे कार्यों के लिए जिले के 5 पुलिस पदाधिकारियों को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है. जिसमें गोगरी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, नगर के द्वितीय थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मानसी के थानाध्यक्ष उमाकांत, मोरकाही के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार एवं चौथम के थानाध्यक्ष संतोष कुमार का नाम शामिल है.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!