भाजपा कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को महापर्व के तौर पर लेने की अपील
लाइव खगड़िया : जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में बुधवार को भाजपा की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अलौली मंडल के भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह एवं जिला महामंत्री डोमन सदा उपस्थित थे.
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह एवं महामंत्री डोमन सदा ने कहा कि आगामी 6 जुलाई से भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्यता अभियान टोल फ्री नंबर 89808 08080 के माध्यम से चलायेगी. 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संगठन महापर्व के तौर पर अभियान चलाएगी. वहीं दोनों नेताओं ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए 5 जुलाई को सभी शक्ति केंद्रों पर बैठक कर केंद्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाते हुए महापर्व को सफल बनाने पर बल दिया.
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के उदय भास्कर, ललन कुमार पोद्दार, जुगल किशोर चौपाल, गोरेलाल सदा, रंजीत साह, कमल किशोर केशरी, संजय सिंह, राजकुमार चौधरी, शिबू चौधरी, सिकंदर चौधरी, चंद्रशेखर कुमार, धीरज सिंह, सुरेश साहू, राम कुमार पासवान, हीरा यादव, बबलू यादव, विनोद यादव, भीम बली कुशवाहा, जय प्रकाश, सुदय कुमार, गौरव राज, संजय पासवान, गुड्डू कुमार, डॉ. उपेंद्र गुप्ता, मंजू झा, अनीता देवी, सरिता देवी, उमा देवी, मधुबाला कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि उपस्थित थे.