Breaking News

पुलिस की संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप, शराब की भट्ठी का उद्भेदन




लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में जिले के मुफ्फसिल, नगर व चित्रगुप्तनगर थाना की संयुक्त टीम ने बुधवार बलुआही बस स्टैंड, गंडक नदी के सीढ़ी घाट, सदर अस्पताल परिसर, आवास बोर्ड आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.




छापेमारी के दौरान टीम ने बलुआही बस स्टैंड से शराब का सेवन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही बलुआही बस स्टैंड से ही 17 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. जबकि सदर अस्पताल परिसर से करीब 150 ग्राम गांजा के साथ एक की गिरफ्तारी हुई. जो आवास बोर्ड का निवासी बताया जाता है.

दूसरी तरफ पुलिस टीम ने छापेमारी के क्रम में गंडक नदी के किनारे देसी शराब की भट्ठी का उद्भेदन किया. मौके से हजार लीटर कच्चा जावा महुआ, 6 टीन गुड़, 20 लीटर देसी शराब, गैस सिलेंडर, दो बड़ा बर्तन, ड्रम, 1 बोरी बीसादर, एक बड़ा पैकेट सुगर यीस्ट सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया. हलांकि पुलिस की आहट मिलते ही मौके से शराब के धंधेबाज फरार हो गए.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!