Breaking News

किसानों की समस्याओं को लेकर CPI का जून में चरणबद्ध आंदोलन

खगड़िया : सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय योगीन्द्र भवन में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सह सचिव पुनीत मुखिया ने किया.इस अवसर पर कई अहम फैसले लिए गये.जिसमें पार्टी की 23वां महाधिवेशन में रिपोर्टिंग के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की एक आम बैठक 14 जून को पार्टी के जिला कार्यालय में बुलाने का फैसला लिया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर मार्क्सवादी चिंतक,लेखक व पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अनिल राजिमवाले और सीपीआई के बिहार राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के भी शामिल होने की बातें कहीं गई.

वहीं 14 जून की शाम ही 5 बजे किसानों का कर्ज माफी,उनके गेंहू एवं मक्के जैसे फसल का पंचायत स्तर पर  क्रय केंद्र के माध्यम से सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदने, फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा किसानों को देने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर शहर के राजेन्द्र चौक पर केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.जबकि 20 जून को पेट्रोल,डीजल,गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिरोध मार्च निकाल कर मोदी सरकार का पुतला दहन किये जाने का फैसला लिया गया.वहीं आगामी 29 जून को जनता के विभिन्न सवालों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव करने,10 जुलाई को खगड़िया समाहर्ता का घेराव एवं 4 अक्टूबर को भाजपा भगाओ,देश बचाओ नारे व बिहार सरकार के विफलता के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली महारैली में जिला से दस हजार लोगों को संगठित कर ले जाने का फैसला लिया गया.

मौके पर पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिला सह सचिव रविंद्र यादव, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्रोही,खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष बिंदेश्वरी साह, गोगरी अंचल सचिव गणेश शर्मा, प्रवक्ता अंचल सचिव कैलाश पासवान, चौथम अंचल सचिव अनिल कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु देव शर्मा,विभाष चंद्र बोस,दीपनारायण सिंह मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!