Breaking News

नगर परिषद 6 अन्य जगहों पर भी राहगीरों को मुहैया कराएगी शुद्ध शीतल जल




लाइव खगड़िया : तपती धूप के बीच भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद की ओर से राहगीरों को शुद्ध शीतल पेय की व्यवस्था की गई है. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा राहगीरों को ठंडा एवं शुद्ध पानी नगर परिषद क्षेत्र के चार जगहों पर एक सप्ताह पूर्व से मुहैया कराया जा रहा है.

जिसके तहत नगर परिषद के कर्मी चार जगहों पर पानी का काउंटर लगा कर आमलोगों और राहगीर के लिए पानी की व्यवस्था कर रही है. जिसमें बलुआही बस स्टैंड, राजेंद्र चौक, स्टेशन चौक हनुमान मंदिर के पास और बखरी बस स्टैंड में लगाया गया पानी का काउंटर शामिल है. जहां एक सप्ताह से नगर परिषद कर्मी लोगों को शुद्ध शीतल जल पिलाया रहे हैं.




वहीं उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 6 जगहों पर और काउंटर लगाया जायेग. जिसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और इसके तहत समाहरणालय के पास, पटेल चौक, एमजी मार्ग के यूनाइटेड बैंक के पास, थाना चौक, सागरमल चौक एवं बलुआही तीन मोहानी पार्क के पास भी जल्द काउंटर लगाकर राहगीरों को शुद्ध ठंडा पानी पिलाया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था जब तक गर्मी रहेगी तब तक जारी रहेगा. ताकि भीषण गर्मी में राहगीरों को कम से कम शुद्ध शीतल जल के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!