
खगड़िया : कोसी स्नातक चुनाव में 57.8 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन को लेकर गुरूवार को जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई, जो कि शाम 5 बजे तक चली. मतदान को लेकर जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिनमें परबत्ता में दो ,गोगरी में दो, खगड़िया में तीन एवं मानसी, अलौली, बेलदौर व चौथम में एक-एक मतदान केंद्र शामिल था . मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया प्रखंड में 55.4 प्रतिशत, मानसी में 61.5 प्रतिशत, अलौली में 62.5 प्रतिशत, गोगरी में 56.3 प्रतिशत, बेलदौर में 62.4 प्रतिशत, परबत्ता में 52.1 प्रतिशत व चौथम में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि सम्पूर्ण जिले का मतदान का प्रतिशत 57.8 रहा. उल्लेखनीय है कि चुनाव मैदान में कुल 17 प्रत्याशी हैं. जबकि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6805 थी. जिसमें से 3933 मतदाताओं के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया.
उधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मतदान के दौरान खगड़िया व मानसी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा खगड़िया में अनुमंडल अधिकारी कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय व अंचलाधिकारी कार्यालय तथा मानसी में प्रखंड कार्यालय में हो रहे मतदान का जायज़ा लिया गया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के तहत कोविड 19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का भी जायज़ा लिया गया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मियों को सजग रह कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने का निर्देश दिया गया था.