लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब ना तो उन्हें पुलिस का डर रह गया है और ना ही भगवान का…शायद यही वजह रही है कि अब भगवान का घर भी महफूज नहीं रह गया है और चोर बेझिझक मंंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला जिले के चौथम थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक ही रात चोरों ने स्थानीय दो मंदिरों में हाथ साफ कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार चौथम के लालपुर स्थित मां काली मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चांदी का झांप व त्रिशूल, सोना का टिकली सहित मंदिर की दानपेटी में पड़ी रूपयों को उड़ा ले गये हैं. मंदिर में चोरी की घटना की खबर तब हुई जब रविवार की सुबह मंदिर के पुजारी इंद्रनाथ मिश्र मंदिर परिसर में फूल तोड़ने पहुंचे. मंदिर के गेट का ताला टूटा देखकर पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया और मंदिर में चोरी की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई.
मंदिर लगभग 60 वर्ष पुराना बताया जाता है और इससे स्थानीय लोगों का आस्था व विश्वास जुड़ा हुआ है. मंदिर कमिटी के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव नवल किशोर सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, अश्विनी सिंह, मंटुन सिंह आदि कि मानें तो चोरों ने नगदी व जेबरात सहित लगभग 1 लाख का नुकसान पहुंचाया है. दूसरी तरफ बीती रात ही चोरों ने चौथम के डीह टोला स्थित बजरंगबली मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि बजरंगबली मंदिर के दानपेटी का भी ताला तोड़कर चोरों ने नगदी उड़ा ली है.
बहरहाल चौथम के दो मंदिरों में हुई चोरी की घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते है पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही खोजी कुत्ते के माध्यम से भी चोरों के शिनाख्त की कोशिश जारी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

