सिनेस्टार सुशांत सिंह राजपूत का मुंडन संस्कार संपन्न,सेल्फी के लिए मची होड़
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बॉलीवुड का कोई सलिब्रिटी फरकिया की मिट्टी पर कदम रखे और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ ना मचे. शायद ऐसा संभव नहीं था और हुआ भी ऐसा ही…रही सही कमी मीडियाकर्मियों की कवायदों ने पूरी कर दी. जिसमें कुछ को कामयाबी मिली और अधिकांश को खबर संकलन से ही संतोष करना पड़ा.
सेल्फी…सेल्फी…
सिनेस्टार सुशांत सिंह राजपूत सोमवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के चौथम प्रखंड के बोरने गांव अवस्थित अतिप्राचीन मां मनसा देवी मंदिर में अपना मुंडन संस्कार कराने के लिए पहुंचे. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत का बोरने ही ननिहाल है. इसके पूर्व यात्रा के क्रम में वे जयप्रभा नगर होते हुए तैगाछी बागमती घाट पहुंचे तथा फिर वहां से नाव के सहारे अति दुर्गम क्षेत्र अपने ननिहाल बोरने के लिए रवाना हुए.
ननिहाल में वे अपने कुल देवी को प्रणाम करने के उपरांत वे वहां के अतिप्राचीन मां मनसा देवी मंदिर गये. जहां पंडित यदुवंश पाठक के द्वारा उनका मुंडन संस्कार का कार्य सम्पन्न हुआ. मुंडन संस्कार में उनका लट्टौ (बाल) उनकी ममेरी बहन ने ली. वहीं सुंशांत सिंह राजपूत अपने ननिहाल में उपस्थित लोगो से आशीर्वीद प्राप्त किया.
देख लें कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें…
मौके पर उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह, उनके बड़े भाई छातापुर के विधायक नीरज कुमार ‘बबलू’, भाभी एमएलसी नूतन सिंह सहित उनके घर व ननिहाल के लोग उपस्थित थे. साथ ही सिनेस्टार सुशांत सिंह राजपूत को एक झलक देखने के लिए आमलोगों की भीड़ भी लगी रही.
देख लें कुछ और तस्वीरें भी…