Breaking News

शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर रहने की जरूरत,उनके ही हाथ में देश का भविष्य




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत भदास दक्षिणी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय भदास में विद्यालय प्रधान सहजानंद चौधरी के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जदयू विधायक पूनम देवी यादव भी उपस्थित थीं. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक को समाज का दर्पण बताया जाता है. शिक्षक ही बच्चों का भविष्य संवारते हैं और बच्चों के उज्जवल भविष्य पर ही देश की प्रगति व तरक्की निर्भर करता है. ऐसे में शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है.




साथ ही उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपनी मान-सम्मान की वचनबद्धता दोहराते हुए बच्चों को शिक्षकों के प्रति कुशल व्यवहार अपनाने की सलाह दिया. वहीं उन्होंने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने में भी सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. विधायक ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता की व्यापक सुधार की बातों का जिक्र करते हुए उनके दशा व दिशा पर भी प्रकाश डाला.

मौके पर उन्होंने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सहजानंद चौधरी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अन्य शिक्षकों से भी उनके नक्शे कदम पर चलने की अपील किया. सम्मान समारोह में अन्य वक्ताओं ने भी सेवानिवृत विद्यालय प्रधान के कार्यकाल का सराहना किया.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!