फिर धराया शराब की बड़ी खेप,आलू के बाद अब प्याज के बोरे के नीचे से…
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले में शराब तस्वीरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बेलदौर थाना की पुलिस को इस माह शराब की दूसरी बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है. गौरतलब है कि बीते 2 मई को बेलदौर की पुलिस ने एनएच 107 पर माली चौक के निकट एक वाहन से आलू के बोरे के नीचे छिपाकर रखे गये देसी मशालेदार व विदेशी शराब का 132 कार्टन बरामद किया था. जबकि ताजा मामला प्याज के बोरे के नीचे छिपाकर ले जा रहे देसी मशालेदार शराब का भारी मात्रा में बरामदगी है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर थाना की पुलिस द्वारा की कई कार्रवाई में बिना नंबर के काले रंग की एक टाटा मैजिक वाहन से प्याज के बोरे के अंदर छिपाकर रखे गये देशी मशालेदार शराब की 120 कार्टन बरामद किया है. पुलिस ने 8 हजार 4 सौ पाउच से करीब 1 हजार 6 सौ 80 लीटर देसी मशालेदार शराब बरामद किया है. सभी शराब का पाउच झारखंड निर्मित बताया जा रहा है.
गोगरी के एसडीपीओ पी.के.झा ने गुरुवार को बेलदौर थाना में मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि बेलदौर थानाध्यक्ष की सक्रियता से एक सप्ताह के बाद ही पुनः शराब की फिर एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. एनएच 107 पर उसराहा चौक के समीप पुलिस को देखते ही सहरसा की तरफ जा रहा एक मैजिक का चालक अपनी वाहन को लेकर भागने लगा. ऐसे में संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक अपनी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान प्याज के बोरे के नीचे छिपाकर रखे गये देशी मशालेदार शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया. मौके पर उन्होंने बताया कि शराब और शराब तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है और उनके विरूद्ध अभियान जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने बेलदौर के थानाध्यक्ष रितेश कुमार रतन व उनकी टीम को इस बड़ी सफलता पर पुरस्कृत करने की अनुशंसा किये जाने की बात कही है.